यहां सड़क किनारे अतिक्रमण पर चला डंडा! टीम ने किया सामान जब्त

ऋषिकेश, 26 अगस्त। नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला प्रशासन ने जानकी झूला पुल और उसके आसपास यातायात बाधित करने वाले अतिक्रमण का सफाया किया। औचक कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी रही।
शनिवार को मौसम साफ होते ही नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला प्रशासन का डंडा अतिक्रमणकारियों पर चला। स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम जानकी झूला पुल पहुंची। अचानक अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को देख अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में अतिक्रमणकारी अपना सामान समेटते हुए नजर आए। स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक ने बताया कि जानकी झूला पुल एवं उसके आसपास रेहड़ी व फड़ विक्रेताओं के द्वारा लगातार अतिक्रमण करने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिसके तहत अतिक्रमण हटाने व चालानी कार्यवाही अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान दर्जन भर से अधिक अतिक्रमण को हटाया गया। साथ ही छह अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 1हजार रूपए का राजस्व वसूला गया है।
पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी एवं अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर कार्रवाई की गई।
अतिक्रमण विरोधी टीम में जितेंद्र सिंह सजवाण, रंजन कंडारी, सौरभ पांडे, आदि कर्मी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद