ऋषिकेश। पिछले 15 दिनों से बारिश के कारण जल भराव की समस्या झेल रहे गंगानगर के लोगों का गुस्सा आखिरकार शनिवार को फूट पड़ा। नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में आपदा को लेकर समीक्षा बैठक में पहुंचे आगबबूला गंगानगर के लोगों ने नगर निगम प्रशासन पर राहत के नाम पर कुछ भी कार्य नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मुख्य नगर आयुक्त को तत्काल हटाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और गुस्साई महिलाएं सदन में ही धरने पर बैठ गई।
शनिवार को मेयर अनीता ममगाईं ने बारिश से प्रभावित नगर निगम क्षेत्र के इलाकों के हालात की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई। सुबह करीब 11 बजे बैठक आरंभ हुई। करीब पौने घंटे बाद नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गंगानगर के लोग पूर्व पार्षद बृजपाल सिंह राणा के नेतृत्व में बैठक सभागार में आ घुसे। लिहाजा आपदा समीक्षा बैठक हंगामा की भेंट चढ़ गई।
नगर निगम मेयर अनीता ममगाईं ने आपदा से प्रभावित गंगानगर के लोगों की परेशानी का समर्थन करते हुए नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल से जवाब मांगा। मुख्य नगर आयुक्त द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत बचाव कार्य के लिए एस्टीमेट तैयार करने की बात कहने से लोग ओर भड़क गए। मौके पर मौजूद एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि नगर निगम प्रशासन की ओर से आपदा से निपटने के लिए कोई भी प्रस्ताव नहीं दिया गया है। इस पर आक्रोशित लोगों ने नगर निगम अफसर को जमकर खरी-खोटी सुनाई। चेताया कि जब तक घरों से जल भराव की समस्या का निदान नहीं होता यही डटे रहेंगे। मेयर ने उचित कारवाई का आश्वासन दिया।
इस दौरान पार्षद राकेश मियां, विजय बडोनी, विपिन पंत, राधा रमोला, देवेंद्र प्रजापति आदि ने भी अपने-अपने क्षेत्र की जलभराव से उत्पन्न समस्याओं को रखते हुए उनके तत्काल समाधान की मांग की।
नेशनल खबर-11 के यूट्यूब चैनल में देखिए हंगामें का वीडियो