ऋषिकेश। जिला विधिक सेवा, प्राधिकरण देहरादून उत्तराखंड की ओर से साइबर धोखाधड़ी रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को साइबर ठगी से बचने के लिए कई अहम जानकारियां दी गई।
बुधवार को देहरादून रोड स्थित हैप्पी होम मोंटेसरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पैरा लीगल वालंटियर अमिता चौहान ने साइबर अपराध, इंटरनेट और सोशल मीडिया, वेबसाइट, आनलाइन संदेश के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी के बारे मे जागरूक किया। बताया कि इंटरनेट उपयोगकर्ता के बीच जागरूकता पैदा करने और उन्हें साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ सुरक्षित एवं संवेदनशील बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। यह कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा के महत्व को समझने में मदद करता है। नेटवर्क सुरक्षा, ईमेल सुरक्षा, सूचना सुरक्षा साइबर जागरूक कैसे करें। अपने बच्चो को संवारने, धमकी और पीछा करने जैसे संभावित ऑनलाइन खतरों के बारे में जागरूक करें। हिदायत दी की अनजान लिंक पर क्लिक ना करें, आनलाइन लाटरी पर भरोसा न करें। पब्लिक वाईफाई का उपयोग न करें। पर्सनल जानकारी को पर्सनल ही रखें। मौके पर शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।