ऋषिकेश। मुनिकीरेती स्थित श्री वेद महाविद्यालय ऋषिकेश में हयग्रीव भगवान अवतरण दिवस एवं संस्कृत दिवस पर विद्यालय के 150 ऋषि कुमारों (बटुकों) का उपनयन संस्कार किया गया।
उपनयन संस्कार से पहले सुबह क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाली गई। बटुकों का मुंडन संस्कार एवं वद मंत्रो के साथ दसविधि स्नान कराया गया। विद्यालय प्रबंधक वेदाचार्य रविन्द्र किशोर शास्त्री एवं प्रधानाचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने छात्रों को गवेश, ऋषि पूजन कर गायत्री मंत्र सहित यज्ञोपवीत धारण करवाया। शास्त्री ने कहा कि छात्रों को वेदाध्ययन करके अपने दैनिक जीवन में उतारना चाहिए। स्वामी राम साधक के प्रबन्धक रविन्द्र शाहू के द्वारा अपने पिता की पूण्य स्मृति में छात्रों की भोजन व्यवस्था की गई। आचार्य सुनील दत्त बिजल्वाण ने यज्ञोपवीत धारण एवं उसकी उपयोगिता के बारे में बतलाया। कार्यक्रम में डॉ. अजीत प्रकाश नवानी, दीपकराज कोठारी, विपिन उनियाल, संगीता जेठूड़ी, कपिल शास्त्री एवं अभिभावक उपस्थित रहे।