देहरादून, 1 सितंबर। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति ने संदिग्ध हालात में खुदकुशी कर ली। पुलिस ने जंगल में पेड़ पर फांसी के फंदे में झूल रहा शव कब्जे में लिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक इलेक्ट्रिशियन का काम करता था।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को एक शख्स ने मोबाइल नंबर से डिफेंस कॉलोनी चौकी पुलिस को सूचना दी की उसके भाई ने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां जंगल में एक पेड़ से एक व्यक्ति फांसी के फंदे में झूलता मिला। आसपास के लोगों और मौके पर मौजूद परिजनों ने शव की शिनाख्त जीवन सिंह असवाल (58) पुत्र चमन लाल निवासी हरीपुर, नवादा थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून के रूप में कराई। पुलिस ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकती है छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही करने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया।