ऋषिकेश। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल को जोड़ने वाले सिंगटाली मोटर पुल के निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण 6 दिसंबर को विधानसभा परिसर देहरादून में गरजेंगे।
5 सितंबर से विशेष विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है, इसके मद्देनजर ग्रामीण सिंगटाली मोटर पुल के निर्माण की मांग को लेकर मुखर हो गए हैं। बताया कि वर्ष 2006 में वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति के बाद भी अभी तक मोटर पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। सिंगटाली मोटर पुल के निर्माण की संकल्पना पौड़ी गढ़वाल के 1500 से अधिक ब्लॉक के हजार से अधिक गांवों को यातायात की सुगमता, गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की दूरी कम करने, क्षेत्र में नए रोजगार के अवसर और गांव में हो रहे पलायन पर रोक लगाने का काम करेगी। अब तक पुल के निर्माण की दिशा में धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ है, जबकि मोटर पुल की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति पूर्व में जारी हो चुकी है। सिंगटाली मोटर संघर्ष समिति के अध्यक्ष उदय सिंह नेगी और महासचिव विक्रम सिंह नेगी ने बताया कि सिंगटाली मोटर पुल के शीघ्र निर्माण के लिए विधायक, सांसद, मंत्री और मुख्यमंत्रियों से समिति कई बार मिलकर आग्रह कर चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्र की अपेक्षा से नाराज ग्रामीण 6 सितंबर को विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा परिसर और मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।
पुल निर्माण को लेकर ग्रामीण मुखर!6 को विस पर गरजेंगे
