ऋषिकेश, 2 सितम्बर। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चंद्रभागा बस्ती में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या की वजह पारिवारिक विवाद होना बताया जा रहा है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक शनिवार तड़के सूचना मिली कि चंद्रभागा बस्ती में एक युवक ने अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
बताया जा रहा है कि पुलिस की पहुंचने से पहले परिजन युवक को बेहोशी की हालत में आपातकालीन सेवा 108 से राजकीय चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक की शिनाख्त विशाल (23) निवासी चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश के रूप में कराई है।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने बताया कि युवक का रात को परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद छानबीन शुरू कर दी है।