ऋषिकेश। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत नवचेतन स्कूल के छात्र-छात्राओं को संभावित हादसों की रोकथाम के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करने को शपथ दिलाई गई।
शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशों के अनुक्रम में वीरभद्र स्थित नव चेतना स्कूल में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की गई, जिसमें परिवहन विभाग ऋषिकेश से आरआई रोमेश अग्रवाल, सहायक उपनिरीक्षक विजेंद्र प्रसाद, कमल कुमार बंसल, परिवहन आरक्षी प्रियंका, अर्जुन सिंह तथा स्कूल प्रबंधक अनिल नवानी, प्रधानचार्य नीलम, अनूप रावत, शिक्षकों समेत कक्षा 6 से कक्षा 12 तक 400 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया।
आरआई परिवहन विभाग रोमेश अग्रवाल ने बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी। हेलमेट पहनकर वाहन चलाना, चौपहिया वाहन में सीट बेल्ट पहनना, बिना लाइसेंस वाहन न चलाना, नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन न चलाना, लाइसेंस बनाने सम्बन्धी नियमों और सड़क पर वाहन चलाते समय आवश्यक सावधानियों के पालन के लिए बच्चों को कई दिशा निर्देश दिये। इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति दृढ़ संकल्प होने हेतु शपथ भी दिलाई गई।