ऋषिकेश, 3 सितंबर। डेंगू की चुनौतियों से निपटने के लिए मेयर अनिता ममगाईं ने मोर्चा संभाल लिया है। शहर में डेंगू के बढ़ते मामलों को देख साप्ताहिक अवकाश के बावजूद मेयर ने निगम की स्वच्छता टीम को विशेष महा स्वच्छता अभियान में उतार दिया।
रविवार की सुबह नगर निगम प्रांगण से डेंगू विरोधी महाअभियान के तहत महापौर अनिता ममगाईं ना सिर्फ विशेष दिशा निर्देशों के साथ स्वच्छता टीमों को रवाना किया। विभिन्न क्षेत्रों में खुद की देखरेख में निगम के सफाई अमले के साथ फोगिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया। बताया कि प्रभावी मानसून के चलते कई क्षेत्रों में हुए जलभराव की वजह से डेंगू ने तीर्थनगरी में दस्तक दी है। कहा कि सर्तकता बरतने से ही इस गंभीर बीमारी के खतरे को टाला जा सकता है। उन्होंने शहरवासियों से निगम के स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि तीर्थनगरी को डेंगू से बचाने के लिए हर परिवार को अपने घर और आसपास कहीं साफ पानी इकट्ठा नहीं होने दें। डेंगू के खिलाफ सजग प्रहरी का कर्तव्य निभाये।
इस दौरान सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, हवलदार नरेश खेरवाल, जितेंद्र, अमित कुमार, महेंद्र, तीरथ, राकेश खेरवाल, मुकेश खेरवाल, विनेश कुमार, सुरेंद्र, विक्रम डोगरा, जितेंद्र, विनोद भारती, रवि आदि मौजूद रहे।