ऋषिकेश 4 सितंबर। छिद्दरवाला स्थित श्री सांई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं के बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकियां प्र इसमें राधा कृष्ण, सुदामा कृष्ण, गोपियां व ग्वाले मुख्य थे। बच्चों के द्वारा राधाकृष्ण रासलीला व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। बच्चों के द्वारा राधा, कृष्ण रासलीला व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। नन्हे मुन्ने बच्चों ने कृष्ण भगवान को झूला झुलाया गया। मटकी फोड़ कार्यक्रम प्रतियोगिता बड़ी रोमांच भरी रही, जिसमें बच्चों में कान्हा बनकर मटकी फोड़ने और माखन खाने की होड रही। प्रबंधक अनुराग शर्मा और प्रधानाचार्य विजय राजीव विल्सन ने बच्चों को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई दी और बच्चों को पुरस्कृत किया। मौके पर अध्यापिका सुनंदा, एलकेजी कक्षा अध्यापिका पूनम देवी, यूकेजी कक्षा अध्यापिका विनीता अरोड़ा, अजय शर्मा, शोभित रतूड़ी उपस्थित थे।