यह भी पढ़िए…प्रभावितो ने उठाई मुआवजे की मांग
ऋषिकेश। श्यामपुर बाईपास मार्ग पर अतिक्रमण हटाने गई विभागीय टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके चलते करवाई प्रभावित हुई और टीम को मजबूरन वापस लौटना पड़ा।
सोमवार दोपहर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी राजस्व विभाग और पुलिस फोर्स के साथ श्यामपुर बाईपास मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे। यहां कैनाल रोड से पहले आगे स्कूल के पास अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की। इसी बीच जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान के नेतृत्व में ग्रामीण मौके पर आ धमके और कार्रवाई का विरोध किया। गुस्साए लोगों ने बाईपास मार्ग के दोनों ओर 50-50 फीट के दायरे में आने वाले निर्माण को अतिक्रमण बताने पर खासी नाराजगी जताई। कहा कि हाईवे के बीच से दोनो तरफ 40, 40 फीट है, जिसके लिखित साक्ष्य भी उनके पास है।
हंगामें की सूचना मिलते ही एसडीएम योगेश मेहरा मौके और पहुंचे जहां उन्होंने आक्रोशित लोगों से वार्ता कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। पीडब्ल्यूडी के अपर सहायक अभियंता लक्ष्मीकांत गुप्ता ने बताया कि फिलहाल 1 दिन के लिए अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई टाल दी गई है। मंगलवार को मामले में दायर एक याचिका पर कोर्ट में सुनवाई होनी है। निर्णय के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मौके पर विकास गर्ग, राजेंद्र गैरोला, विकास सेमवाल, अमित भट्ट आदि ग्रामीण मौजूद रहे। बता दें कि अतिक्रमण पर कैनाल रोड से श्यामपुर पुलिस चौकी तक कार्रवाई होनी है।
प्रभावितो ने उठाई मुआवजे की मांग
ऋषिकेश। 40 फीट की जगह 50 फीट का विरोध करने वाले लोगों ने कहा कि यदि विकास कार्य के लिए जगह की आवश्यकता है तो वह देने के लिए तैयार है लेकिन 10 फीट की आवाज में उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने बताया कि उनके पास श्यामपुर बाईपास मार्ग का नक्शा है जिसमें मार के दोनों और 40-40 फीट चौड़ाई दर्ज है। विभाग की जबरन कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया जाएगा।