ऋषिकेश, 6 सितंबर। बीती 26 अगस्त से 6 सितंबर नई दिल्ली डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 42वी नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप (स्मॉल बोर पिस्टल) में रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के अंशक चमोली, सारंग चौहान, दिव्यांशु बिजल्वाण,जतिन शर्मा एवं आदर्श का चयन नेशनल के लिए हुआ है।
रेड फोर्ट शूटिंग कोच सूरज ने बताया गया की उक्त प्रतियोगिता में विद्यालय के सात छात्रों द्वारा प्रतिभा किया गया था, जिसमें 5 छात्रों का चयन उनके उत्कृष्ट खेल के आधार पर नेशनल के लिए हुआ है।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन व नेशनल में विद्यालय के छात्रों के चयन पर हर्ष जताया है। साथ ही उनके अभिभावको एवं कोच को बधाई दी गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विशाल शर्मा द्वारा बताया गया रेड फोर्ट स्कूल के छात्र आए दिन विभिन्न खेलो में अपना उत्कर्ष प्रदर्शन दिखाकर अपना लोहा मनवा रहे हैं। साथ ही स्कूल और राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में छात्र-छात्राओं को आगे लाना जिससे कि उनका संपूर्ण विकास हो सके। मौके पर उप प्रधानाचार्य अमित ममगाईं, समन्वय अमित गांधी, एकेडमिक हेड देवेंद्र बिष्ट, राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी प्रिया, पूजा आदि उपस्थित थे।