ऋषिकेश 6 सितंबर। तीर्थनगरी ऋषिकेश से पहाड़ों की रानी मसूरी के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग उठी है। अखिल भारतीय अम्बेडकर महासंघ ने मामले में ऋषिकेश रोडवेज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है।
बुधवार को अखिल भारतीय अंबेडकर महासंघ के अध्यक्ष पंकज जाटव के नेतृत्व में कार्यकर्ता ऋषिकेश रोडवेज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पीके भारती से मिले और उन्हें रोडवेज संबंधी विभिन्न समस्याओं के बाबत एक ज्ञापन सौंपा। महासंघ ने यात्रियों से रोडवेज कर्मियों के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए उसमें सुधार करने की मांग की। साथ ही रोडवेज बस अड्डा परिसर में बिकने वाले बोतल बंद पानी आदि वस्तुओं के मनमाने दाम वसूलने पर भी रोक लगाने, बसों में हेल्पलाइन नंबर स्पष्ट रूप से लिखने की मांग की। अध्यक्ष पंकज जाटव ने कहा कि ऋषिकेश से वाया देहरादून होते हुए मसूरी बस सेवा शुरू की जाए। सहायक क्षेत्र प्रबंधक ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मौके पर अंबेडकर महासंघ के
संजीव कुमार, सुभाष जाटव, अमित जाटव, रविकांत गौतम, सुनील जाटव, जसकरण जाटव, अशोक जाटव, रुक्म पोखरियाल, गुरमीत, रमेश चंद गौतम, अर्जुन जाटव आदि मौजूद रहे।