देहरादून। थेरेपी चिकित्सा के दौरान चिकित्सक ने बदनियती से एक युवती से छेड़खानी करते हुए दुराचार का प्रयास किया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेम नगर थाना पुलिस के मुताबिक एक युवती ने अपने परिजनों के साथ थाने पर आकर शिकायत दर्ज करायी कि 5 सितंबर को बिधौली स्थित महर्षि पंतजली योग एवं चिकित्सा केंद्र में थेरेपी किये जाने के दौरान चिकित्सक ने उसके साथ छेड़खानी करते हुए दुराचार का प्रयास किया। आरोप लगाया कि चिकित्सक की करतूत का परिजनों ने विरोध जताया तो उक्त चिकित्सक ने अभद्रता कर डाली।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी चिकित्सक के खिलाफ धारा 328, 376/511, 354/323/504/506/352 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया। विवेचना महिला उप निरीक्षक निधि डबराल को सुपुर्द की गयी।
पुलिस ने बताया कि यूपी से छेड़खानी और दुराचार का प्रयास करने वाले आरोपी चिकित्सक डॉ. कृष्ण पाल सिंह पुत्र विशम्बर सिंह निवासी न्यू मिट्ठी बैरी, प्रेमनगर, देहरादून को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित को कोर्ट में पेश किया जाएगा। माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।