ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा में नहाते समय दिल्ली का एक पर्यटक पानी की तेज बहाव में आकर बह गया। सूचना पर एसडीआरएफ टीम ने पानी में लापता युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन, देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका। अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान को रोकना पड़ा।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली से नौ लोगों का ग्रुप घूमने के लिए लक्ष्मणझूला आया था। भ्रमण के दौरान सभी नाव घाट के पास नहाने के लिए गंगा में उतरे। इस दौरान अचानक पैर फिसलने से एक युवक पानी की तेज बहाव में आकर बहने लगा। जब तक साथी उसे बचाते वह गहरे पानी में ओझल हो गया।
सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। देर शाम तक पानी में लापता युवक का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने पानी में लापता युवक की पहचान प्रिंस राजपूत पुत्र मनोज निवासी जेड 206/ 314 गली नंबर 6 सी, गीतांजलि पार्क वेस्ट साबरपुर, साउथ वेस्ट दिल्ली के रूप में कराई है। बताया कि सर्च ऑपरेशन शनिवार सुबह दोबारा चलाया जाएगा। दिल्ली परिजनों को सूचित कर दिया गया है।