ऋषिकेश 9 सितंबर शनिवार तड़के तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से मेडिकल स्टोर संचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। वे घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। राहगीरों ने उन्हें ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर एम्स रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक विजय अग्रवाल पुत्र रमेश अग्रवाल निवासी अपर गंगानगर, ऋषिकेश शनिवार सुबह घर से मॉर्निंग वॉक के लिए हरिद्वार रोड की ओर निकले थे। बताया जा रहा है कि कोयल घाटी के पास पीजी कॉलेज गेट के सामने अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीर हादसे में घायल विजय अग्रवाल को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां उनकी हालत देख चिकित्सकों ने एम्स के लिए रेफर कर दिया।
घायल अग्रवाल के पारिवारिक मित्र गिरीश राजभर ने बताया कि विजय अग्रवाल की उम्र 60 वर्ष के आसपास है और उनका लक्ष्मणझूला रोड पर दून मेडिकल स्टोर है। बताया कि हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच की जा रही है।