देहरादून, 9 सितंबर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने देहरादून जिले के निरीक्षक और उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया है। बसंत विहार देहरादून थाना प्रभारी होशियार सिंह पंखोली का स्थानांतरण थाना रायवाला किया गया है। यानी कि अब रायवाला थाना प्रभारी पंखोली होंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से तबादले का आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत विहार निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली को प्रभारी निरीक्षक थाना रायवाला और रायवाला थाने में तैनात उप निरीक्षक महादेव उनियाल को बसंत विहार थाना अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि थाना रायवाला हाल संबद्ध पुलिस कार्यालय उपनिरीक्षक कुलदीप पंत का तबादला एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय में किया गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने संबंधित निरीक्षक और उप निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि तत्काल नव नियुक्ति स्थान के लिए रवाना होकर अनुपालन से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
Breaking: निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के हुए तबादले! रायवाला थाना प्रभारी होंगे एचएस पंखोली
