ऋषिकेश। आगामी नगर निकाय और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड क्रांति दल ने सदस्यता अभियान शुरू किया है। रविवार को यूकेडी के ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र दत्त नौटियाल की अध्यक्षता में हरिद्वार रोड स्थित शास्त्री नगर में सदस्यता अभियान गांव-गांव, गली गली जन-जन तक प्रारंभ किया है। जिसमें शास्त्री नगर से दर्जनों नागरिको ने सदस्यता ग्रहण कर उत्तराखंड क्रांति दल का दामन थामा। शास्त्री नगर से देवराम सेमवाल को वार्ड प्रभारी नियुक्त किया गया।
सदस्यता ग्रहण करने वाले विजेंद्र रतूड़ी, महेश पैन्यूली, धर्मानंद भट्ट, जेएस राणा, सुमन रावत, महावीर प्रसाद बडोनी आदि दर्जनों ने सदस्यता ग्रहण की।
केंद्रीय महामंत्री संगठन मोहन सिंह असवाल ने कहा कि वार्ड स्तर से केंद्र तक दल को मजबूत करने की जरूरत है। इस दौरान पुष्पा नेगी, सौरभ सेमवाल, धर्मानंद भट्ट, दिनेश प्रसाद सेमवाल, योगी पंवार, रामचंद्र सेमवाल, रुचि नौटियाल, उमा, शकुंतला, उषा, युद्धवीर चौहान, विमल नौटियाल, अमित कोठारी, जेएस राणा, महावीर प्रसाद बडोनी आदि मौजूद रहे।
यूकेडी ने शुरू किया सदस्यता अभियान! यहां कई लोगों ने थामा दल का दामन
