ATM ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़! 4 शातिर गिरफ्तार, 2 फरार

एटीएम से चुराई 270000 नगदी, मास्टर चाबियां, एटीएम कार्ड बरामद

देहरादून 10 सितंबर। डोईवाला कोतवाली पुलिस ने योजना बनाकर ATM मे नये तरीके से जालसाजी कर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में 4 शातिर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जिनके कब्जे से ATM से चोरी 2 लाख 70 हजार की नगदी, मास्टर चॉबियां और एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक गिरोह के दो साथी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
रविवार को देहरादून में पत्रकारवार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने एटीएम से चोरी की मिल रही शिकायत पर गठित की गई पुलिस टीम संदिग्धों की तलाश में लगातार चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को निजी सूचना तन्त्र के माध्यम से जानकारी हुयी कि 2 कार, जिसमे एक कार हरियाणा तथा दूसरी कार दिल्ली नंबर की है, उसमे कुछ लडके है, जो एटीएम मे जालसाजी कर रूपयो की चोरी कर रहे हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा पुलिस टीम के साथ 9 सितंबर को सौंग नदी पुल डिग्री कालेज डोईवाला पर वाहनों की चेकिंग शुरू की। पुलिस टीम को चौकिंग के दौरान वाहन हुंडई एसेन्ट DL 4CAP 0171 दिखायी दी, जिसको रोककर चौक किया तो कार मे 4 व्यक्ति अमित कुमार पुत्र राज गिरी सिहं निवासी RZR 110 चाणक्य पैलेस पार्ट 2- थाना डाबडी जिला जनकपुरी दिल्ली-59, सुनील कुमार झा पुत्र नरेश चन्द्र निवासी म.न. 247 गली न0 22 श्यामबिहार कालोनी थाना छावला जिला नजफगंढ दिल्ली, शिवम सिहं पुत्र पंकज सिहं निवासी छ. 104 भगवती गार्डन एक्सटैंशन गली नंबर 15 उत्तम नगर थाना उत्तम नगर नई दिल्ली, हनी पुत्र महिपाल सिहं निवासी द्धारिका मोड 55 फुटा नवादा हाउसिगं काम्पलेक्स R-3 10 3 फ्लोर-5 थाना मोहनगढ जिला मोहनगढ दिल्ली सवार थे। तलाशी लेने पर उक्त कार के डैशबोर्ड से 270000 की नगदी मिली। कड़ी पूछताछ में उन्होंने ATM में काली पट्टी लगाकर जालसाजी से लोगो के पैसे चुरा लेने का जुर्म कबूला। पूछताछ में पुलिस को बताया कि डोईवाला क्षेत्र मे 5 एटीएम मे जालसाजी कर ATM मे काले रंग की फाईबर की पट्टी लगाकर उक्त धनराशि चोरी की है। हत्थे चढ़े आरोपियों के पास से ATM मे लगाने वाली काली पट्टी, ATM खोलने हेतु 4 चॉबी व 5 एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य नवाब और सुनील झा निवासी दिल्ली फरार हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद