स्वरोजगार जागरूकता शिविर में करीब 30 लोगों ने आवेदन पत्र लिए
ऋषिकेश। यदि आप बेरोजगार हैं और खुद का काम शुरू करने के लिए पैसे नहीं है। तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्वरोजगार शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अति सूक्ष्म (MSY NANO) के तहत जिला उद्योग केंद्र में आवेदन कर 25 से 30% की सब्सिडी वाला ऋण ले सकते हैं।
मंगलवार को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अति सूक्ष्म का लाभ आमजन को दिलाने के लिए इंदिरानगर विस्थापित क्षेत्र में जिला उद्योग केंद्र देहरादून की ओर से एक दिवसीय स्वरोजगार जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी सजवाण ने किया। इस दौरान जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक एसएन मिश्रा ने शिविर में आए लोगों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अति सूक्ष्म की जानकारी दी। बताया कि फल-सब्जी, फास्ट फूड, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, मोबाइल रिचार्ज, पेपर बैग निर्माण, फूल विक्रेता, मीट शॉप, सैलून आदि के काम के लिए आवेदक अधिकतम 50,000 का ऋण ले सकता है। आवेदन पत्र के साथ स्थाई या मूल निवास प्रमाण पत्र आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति के साथ एक पासपोर्ट साइज की फोटो संलग्न करना अनिवार्य है। बताया कि 50,000 के लोन पर अनारक्षित वर्ग को 25% और आरक्षित वर्ग को 30% की सब्सिडी मिलेगी। सब्सिडी धनराशि पर संबंधित बैंक ब्याज नहीं लेगा। सब्सिडी घटाकर मूलधन राशि पर ही साधारण ब्याज लगेगा। शिविर में स्वरोजगार के लिए करीब 30 लोगों ने आवेदन पत्र प्राप्त किए।
मौके पर समाजसेवी ज्योति सिंह सजवाण, पार्षद जगत सिंह नेगी, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, कुसुम अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नेगी, डाटा ऑपरेटर रिकेश कुमार आदि मौजूद रहे।