ऋषिकेश। संभावित हादसे की रोकथाम के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी है। सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर में छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया।
मंगलवार को रेलवे रोड स्थित हरिचंद आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
सेवा प्राधिकरण की प्रविधिक कार्यकर्ता अमिता चौहान ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बताया। कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए हम सभी के द्वारा नियमों का पालन करना अनिवार्य है। जंगली जानवरों, मवेशियों की भी सुरक्षा करनी है उन्हें भी चोट न पहुंचे सड़क पर आने जाने के लिए रास्ता देना है। जेब्रा क्रॉसिंग, ट्रैफिक लाइट का पालन करें। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें। इस दौरान विधिक सेवा के साथ ही बरसात में होने वाली डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के बारे में बचाव व लक्षणों को कैसे पहचान कर अपना बचाव करें इसकी जानकारी दी गई। मौके पर शिक्षिका ममता गुप्ता, सीमा, पूनम आदि मौजूद रहे।
दुर्घटना की रोकथाम को करें ट्रैफिक नियमों का पालन! छात्राओं को पढ़ाया पाठ
