ऋषिकेश। सरकारी अस्पताल में पंजीकरण काउंटर के पास हुए महिला मरीज के पर्स को लौटाकर अस्पताल की एक महिला कर्मी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह सरकारी अस्पताल के पंजीकरण काउंटर पर पर्चा बनवाने के लिए मरीज और उनके तीमारदारों की बड़ी संख्या में भीड़ रही। भीड़भाड़ के चलते एक महिला का पर्स वहीं गिर गया। इससे बेखबर महिला पर्चा बनवाने के दो बाद डॉक्टर को दिखाने निकल गई। इसी बीच पंजीकरण काउंटर की डाटा ऑपरेटर अंकिता सक्सेना की नजर जमीन में लावारिस हाथ में पड़े पर्स पर पड़ी। उन्हें समझते देर नहीं लगी कि भीड़ के चलते किसी मरीज का पर्स यहां गिर गया। डाटा ऑपरेटर अंकिता सक्सेना ने अथक प्रयास के बाद पर्स की स्वामिनी को ढूंढ निकाला। अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी शिव प्रसाद घिल्डियाल की मौजूदगी में अंकिता ने भल्ला फार्म श्यामपुर निवासी अनिला को उनका खोया पर्स लौटाया। पर्स में हजारों की नगदी, एटीएम, आधार कार्ड आदि थे। अनिला ने अंकिता सक्सेना का धन्यवाद किया और कहा की ईमानदारी आज भी जिंदा है।
यहां महिला कर्मी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल! मरीज का रूपये से भरा पर्स लौटाया
