देहरादून 13 सितंबर। उत्तराखंड शासन ने कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। अब देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह होंगे। जबकि दून के निवर्तमान एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को पुलिस उप महानिरीक्षक अभिसूचना की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
शासन ने कई आईपीएस अधिकारी के तबादले किए है। देहरादून जिले के तेज तर्रार उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को को उप महानिरीक्षक अभिसूचना का जिम्मा सौंपा है। इनकी जगह हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का तबादला देहरादून किया गया है। प्रमेंद्र डोबाल को हरिद्वार जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिम्मेदारी मिली है।
प्रहलाद नारायण मीणा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल जिले की जिम्मेदारी मिली है। वहीं, योगेन्द्र सिंह रावत डीआईजी कुमाऊ बनाए गये। रेखा यादव को चमोली जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं, नीलेश आनंद भरणे को पुलिस महानिरीक्षक पीएंडएम बनाया गया है और दलीप सिंह कुंवर को पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना की जिम्मेदारी दी गई है।