ऋषिकेश 14 सितंबर। तीर्थनगरी ऋषिकेश में हाल ही में खोले गए शराब के डिपार्टमेंटल स्टोर का विरोध नहीं थम रहा है। गुरुवार को बड़ी संख्या में तहसील पहुंचे महिलाओं और पुरुषों ने धरना प्रदर्शन कर सांकेतिक रूप से गिरफ्तारी दी। एक स्वर में कहा कि शराब डिपार्टमेंटल स्टोर जब तक बंद नहीं होगा उनका विरोध जारी रहेगा।
गुरुवार को उत्तराखंड जन विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा और मैती संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी के नेतृत्व में महिलाएं और पुरुष ऋषिकेश तहसील पहुंचे। यहां आईडीपीएल-बैराज मार्ग पर एम्स से आगे और नटराज चौक से आगे खोले गए शराब के डिपार्टमेंटल स्टोर का पुरजोर विरोध किया।
धरना प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि शराब का डिपार्टमेंट स्टोर खोलकर तीर्थनगरी ऋषिकेश की आस्था को ठेस पहुंचाई है। बैराज मार्ग पर स्थापित क्षेत्र आम बाग के पास शराब का डिपार्टमेंटल स्टोर खुलने से माहौल बिगड़ रहा है। ऐसे में शाम ढलने के बाद आसपास आबादी की महिलाओं और युवतियों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है। यही नहीं शराब के डिपार्टमेंट स्टोर के आसपास मेडिकल कॉलेज, मंदिर और स्कूल है लिहाजा शराब के डिपार्टमेंटल स्टोर को तत्काल प्रभाव से बंद कर देना चाहिए। मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सांकेतिक रूप से गिरफ्तारियां भी दी। एसडीएम योगेश सिंह मेहरा को ज्ञापन भी सौंपा।
प्रदर्शनकारियो में हरि सिंह भंडारी, पल्लवी उनियाल, उर्मिला गुसाईं, प्रमिला चौहान, मनोरमा सेमवाल, समर्थ नारी शक्ति संयोजिका अनीता ममगाईं, नीरू राय, कविता मिश्रा, मीना सजवाण, कुसुम जोशी, मीना राणा, नरेंद्र रतूड़ी गजेंद्र खरोला देवेंद्र बेलवाल, गिरीश नौटियाल, सुभाष शर्मा, प्रवीण सिंह, बेचैन गुप्ता, राजेंद्र पाल, विपिन शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, वीर सिंह, हीरा सिलस्वाल, सुधीर पाल, शैलेंद्र चौहान, प्रभात थपलियाल, राकेश सेमवाल आदि मौजूद रहे।
तीर्थनगरी में नहीं थम रहा शराब के डिपार्टमेंटल स्टोर का विरोध! तहसील में प्रदर्शनकारियों ने दी गिरफ्तारी
