ऋषिकेश 14 सितंबर। तीर्थनगरी ऋषिकेश में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। गंगोत्री विद्या निकेतन के छात्रों ने हिंदी बीमार है नाट्य प्रस्तुति से हिंदी को बढ़ावा देने पर जोर दिया। एसबीएम इंटर कॉलेज में हिंदी भाषी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सुमन विहार, बापू ग्राम स्थित गंगोत्री विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, सुमन विहार, बापूग्राम में हिंदी दिवस पर कहानी, कविता लेखन व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने हिंदी को लेकर एक से बढ़कर एक स्लोगन व पोस्टर बनाएं। मौके पर शिक्षाविद बंशीधर पोखरियाल, प्रधानाचार्य प्रमोद मलासी, प्रबोध उनियाल,
रामप्रसाद उनियाल, यज्ञव्रत पोखरियाल, संतोषी खंतवाल, पारुल शर्मा, सैफाली मौजूद रहे।
हरिद्वार रोड स्थित श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस पर हिंदी भाषा के शिक्षक सुशीला बड़थ्वाल, नीलम जोशी, रेखा बिष्ट, नितिन जोशी, सुखदेव कंडवाल और आवाज साहित्य संस्था के आमंत्रित कवियों नरेंद्र रयाल, ममता जोशी स्नेहा को प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने सम्मानित किया। मौके पर विद्यालय के पूर्व प्रवक्ता एवं प्रबंध समिति सदस्य बंशीधर पोखरियाल, वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी, शिव प्रसाद बहुगुणा, संजीव कुमार चौधरी, भगवती प्रसाद जोशी, जितेंद्र बिष्ट, लेफ्टीनेंट लखविंदर सिंह, जयकृत सिंह रावत, रंजन अंथवाल मौजूद रहे।
वहीं, शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल टिहरी विस्थापित काॅलोनी में हिंदी दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मण चौहान, प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज, उप प्रधानाचार्य अक्षत चौहान, समाजसेवी अनिल रावत व शिक्षक गण मौजूद रहे।