रानीपोखरी 14 सितंबर भल्ला फार्म श्यामपुर से रानीपोखरी थाना क्षेत्र के सूर्याधर क्षेत्र में दोस्तों के साथ घूमने आया एक युवक जाखन नदी में नहाने के दौरान डूब गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को पानी से बाहर निकाला और बेहोशी की हालत में उसे हिमालयन अस्पताल भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रानीपोखरी थाना पुलिस के मुताबिक गुरुवार को दूरभाष के माध्यम सूचना मिली कि सूर्याधार रोड पर जाखन नदी पुल के नीचे नहाते समय नदी में एक युवक डूब गया है। सूचना मिलते ही रानीपोखरी थाना अध्यक्ष उत्तम चंद्र रमोला अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे। तत्काल राहत बचाव कार्य कर नदी में डूबे युवक को बमुश्किल पानी से बाहर निकाला। हिमालयन अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त अंकित पंवार( 21) पुत्र विक्रम पंवार निवासी भल्ला फार्म श्यामपुर ऋषिकेश के रूप में कराई है। बताया कि मृतक अपने दोस्त संतोष पुत्र रोशन लाल निवासी ललित विहार श्यामपुर, लोकेश पुत्र साधू सिंह रावत निवासी गढ़ी श्यामपुर ऋषिकेश, अभय पुत्र जगनमोहन कलूड़ा निवासी खैरीखुर्द श्यामपुर, अनमोल रावत पुत्र जितेंद्र रावत, सौरभ धस्माना पुत्र शिवचरण धस्माना निवासी गढ़ी श्यामपुर, ऋषिकेश के साथ सूर्याधर रोड पर घूमने आया था। यहां जखन नदी में नहाते समय अंकित गहरे पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का शव हिमालयन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।