नारायणबगड़/चमोली 15 सितंबर। विकासखंड नारायणबगड़ प्रखंड के दूरस्थ ग्राम पंचायत जुनेर में आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर का ग्रामीणों ने लाभ उठाया।
हंस फाउंडेशन के भोले महाराज एवं माताश्री मंगला के आशीर्वाद से “द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पीटल सतपुली पौड़ी गढ़वाल के द्वारा शुक्रवार को ग्राम पंचायत जुनेर में एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच एवं उपचार शिविर लगाया गया।
निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन ग्राम प्रधान नरेंद्र भंडारी के नेतृत्व में हुआ, जिसमें द हंस फाउंडेशन के चिकित्सकों ने ग्रामीणों की आखों की जांच की और कमी मिलने पर उचित चिकित्सीय परामर्श दिया। इस दौरान नेत्र रोगियों को निशुल्क दवा और नजर के चश्मे भी वितरित किए गये। प्रधान नरेंद्र भंडारी ने बताया कि गांव से अस्पताल दूर होने से मरीजों को अधिक परेशानियां का सामना करना पड़ता है। गांव के लोगों को सहूलियत मिले, उसी को ध्यान में रखते हुए कैंप लगाया गया। कैंप में 46 लोगों के नेत्रों की जांच की गई तथा 7 लोगों को जांच के पश्चात सतपुली हॉस्पिटल ऑपरेशन के लिए रेफर किया गया।
मौके पर शिविर संयोजक संतोष हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल सतपुली, प्रताप सिंह राई, नीरज नेगी, सुरेंद्र नेगी, मंगल सिंह फर्स्वाण, दर्शन सिंह, बलवीर सिंह डोड, विशंबरी देवी, बैसाखी देवी, अब्बल बिष्ट, यशपाल बिष्ट, पुष्पा आदि मौजूद रहे।