आईपीएस अजय सिंह ने संभाली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दून की जिम्मेदारी! ड्रग मुक्त देवभूमि 2025 को साकार करना प्रमुख प्राथमिकता

यह भी पढ़िए…भूमि घोटालेबाजों की संपत्ति होगी जब्त:SSP

देहरादून 15 सितंबर। हरिद्वार जिले से स्थानांतरित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शुक्रवार को देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण किया।
इस दौरान पत्रकारवार्ता में उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया। नवनियुक्त एसएसपी ने बताया कि वर्तमान में मुख्यमंत्री के विजन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। नशे की तस्करी में लिप्त आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी। साथ ही उनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनकी सम्पत्तियो को अटैच करते हुए कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिससे ऐसे अपराधियों तक एक कड़ा संदेश पहुंचाया जा सके। सभी थाना क्षेत्रों में सप्ताह में एक दिन प्रत्येक शनिवार को आमजन के मध्य नशे के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पुलिस की चौपाल आयोजित की जाएगी। जनपद स्तर पर नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए गठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का नंबर आम जन के मध्य प्रसारित किया जाएगा। ताकि कोई भी आम व्यक्ति नशा तस्करों के संबंध में किसी प्रकार की सूचना दे सके। कहा कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। सभी थानों में पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग ( victim oriented policing), स्ट्रीट क्राइम चेन, पर्स स्नैचिंग पर पुलिस द्वारा विशेष रूप से फोकस किया जायेगा।

भूमि घोटालेबाजों की संपत्ति होगी जब्त
नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि जनपद देहरादून में भूमि संबंधी धोखाधड़ी सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। इस पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी रूप से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। संगठित गैंग बनाकर लोगों की भूमि संबंधित धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही ऐसे व्यक्तियों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध रूप सेे अतिक्रमण कर अर्जित की गयी संपत्ति को संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर उसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद