ऋषिकेश 16 सितंबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में रामगोपाल रतूड़ी को नगर अध्यक्ष और आकाश उनियाल को नगर मंत्री का दायित्व सौंपा गया है। नवनियुक्त पदाधिकारी ने कहा कि छात्र हित में कार्य करेंगे।
शनिवार को हरिद्वार रोड स्थित आशीर्वाद वाटिका में आयोजित बैठक में एबीवीपी नगर कार्यकारिणी के विस्तार पर चर्चा की गई। चुनाव अधिकारी के रूप में विवेक शर्मा ने नगर कार्यकारिणी घोषणा करते हुए रामगोपाल रतूड़ी को नगर अध्यक्ष, दिनेश पैन्यूली, राजेश बडोला, डॉ विवेक नैथानी, श्वेता कुकरेती, शैलेश नेगी, अमित चटर्जी नगर उपाध्यक्ष, नगर मंत्री आकाश उनियाल, नगर सह मंत्री राजू, मोहित जगुड़ी, नगर छात्रा प्रमुख विधि ठाकुर, ईशा चौहान, नगर सोशल मीडिया प्रमुख रचित गोयल, सह सोशल मीडिया सचिन यादव, प्रचार प्रमुख कुशल राजभर, नगर SFD प्रमुख सात्विक डिमरी, नगर SFS रितेश गुप्ता, तहसील संयोजक चेतन कपूरवान, तहसील सह संयोजक अजय सोनी, शोध कार्यप्रमुख का दायित्व अभिषेक वशिष्ठ को दिया। मंच संचालन अनुज पाल ने किया। मौके पर विभाग संगठन मंत्री प्रशांत गौड़, जिला प्रमुख विवेक शर्मा, जिला संयोजक शुभम, अनिरुद्ध शर्मा, केशव पोरवाल, नगर विस्तारक अक्षय रावत, अनुज पाल, मोहित मौर्य आदि उपस्थित रहे।
एबीवीपी के रामगोपाल नगर अध्यक्ष और आकाश बने मंत्री! छात्र हित में कार्य करने का लिया संकल्प
