16 सितम्बर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पुनः मनोनीत जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, जिला महामंत्री दीपक तायल और प्रदेश संगठन मंत्री राकेश अग्रवाल का तीर्थनगरी ऋषिकेश में स्वागत किया गया। इस दौरान नवमनोनीत जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों का हित सर्वोपरि है, इसमें किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
शनिवार को रेलवे रोड स्थित ऋषिकेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र के कार्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र और अन्य व्यापारियों ने नव मनोनीत प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री और प्रदेश संगठन मंत्री का स्वागत किया।
इस दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए व्यापारियों के हितों को सर्वोपरि बताया। कहा कि संगठन का व्यापक विस्तार होगा। मॉस पर आढ़त व्यापारी संदीप खुराना, घाट रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष पवन शर्मा, रवि जैन, पंकज चावला, आशु डंग, अवनीश गुप्ता, शिवम टुटेजा, महेश किंगर, नितेश शेखर, परीक्षित मेहरा, राजकुमार मारवाह, नरेंद्र मैनी, अवनीश गुप्ता, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद रहे।