ऋषिकेश 17 सितंबर। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल का दीवाली मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नाच गाने का धमाल होगा। बेस्ट कपल, मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
रविवार को पुराना बस अड्डा मार्ग स्थित एक कैफे में आयोजित पत्रकार वार्ता में लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के अध्यक्ष सुशील छाबड़ा ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी निर्धन छात्रों की सहायतार्थ दीवाली मेला 28 अक्टूबर को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा।
मेला आयोजन समिति के सदस्य पंकज चंदानी, लवीश अग्रवाल व अभिनव गोयल ने संयुक्त रूप से बताया कि लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल और श्वास ग्रुप आफ कंपनीज का संयुक्त दिवाली मेला भव्य होगा।
जय साईं हीरो और गोपाल 56 आइसक्रीम पार्लर का भी मेले में सहयोग रहेगा। बताया कि दिवाली मेले में मनोरंजन के साथ सामाजिक और रचनात्मक प्रतियोगिताएं भी होगी। जिसमें गायन, नृत्य, बेस्ट कपल, मिस ऋषिकेश मुख्य हैं। बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक प्रतिभागी लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
मौके पर राही कपाड़िया, पूर्व मिस ऋषिकेश मानसी ग्रेवाल, दिया भट्ट, धीरज मखीजा, पंकज चंदानी, अरविंद किंगर, अतुल जैन, पुनीत गर्ग, गुड्डू सिंह, प्रतीक कालिया मौजूद रहे।