ऋषिकेश 18 सितंबर। शहर के नामी ज्वेलर्स के बेटे की उसके साथ स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र और उसके परिजनों पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप है। परिजनों ने घायल छात्र को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, घटना का व्यापारियों ने आक्रोश जताया है।
उपचार के दौरान ऋषिकेश निवासी ज्वेलर्स के बेटे आर्यन भोला ने बताया कि वह श्यामपुर स्थित एक पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है। बताया कि सोमवार दोपहर स्कूल से छुट्टी होने पर घर लौटने के लिए स्कूल बस में सवार हुआ। इस बीच रास्ता देने को लेकर बस में एक अन्य छात्र के उससे बेवजह उलझनें से विवाद हो गया।
ज्वेलर्स के पुत्र ने आरोप लगाया कि जब वह साथी छात्र के व्यवहार की शिकायत लेकर उसके त्रिवेणी घाट रोड स्थित आवास पर पहुंचा तो वहां स्कूल में साथ पढ़ने वाले छात्र और उसके परिजनों ने उसे पर हमला कर दिया। पीड़ित छात्र का आरोप है कि उसे लात घूसों और और लाठी डंडों से पीटा गया। पीड़ित छात्र के पिता अश्वनी भोला ने बताया कि उनकी घाट रोड पर ज्वेलर्स शॉप है। वह दुकान पर बैठे थे तभी सूचना मिली कि उनके पुत्र पर कुछ लोगों ने हमला किया है। मौके पर पहुंचे तो उनका बेटा आर्यन घायल अवस्था में मिला, जिस उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया कि घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच की जा रही है।
Breaking: यहां ज्वेलर्स के बेटे की दबंगों ने की बेरहमी से पिटाई! घटना से व्यापारियों में आक्रोश
