ऋषिकेश। उत्तराखंड पुलिस ने ड्यूटी के दौरान बखूबी फर्ज निभाते हुए दिल्ली के एक पर्यटक की जान बचाई है। संकट में फंसे जीवन को बचाने पर पर्यटक के परिजनों ने मित्र पुलिस की कार्य कुशलता की जमकर सराहना की। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
जानकारी के मुताबिक मुनिकीरेती थाना के अंतर्गत भद्रकाली चौकी पर रात्रि पिकेट डयूटी पर पुलिस कांस्टेबल संजय कुमार व होमगार्ड सुरेश कुमार मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। इसी बीच चंबा की तरफ से आ रही एक कार संख्या DL1CAF 9103 के चालक ने कार को अचानक भद्रकाली चौकी पर रोका। पिकेट ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को बदहवास हालत में बताया कि हमारे एक साथी राजेश गुप्ता (45) पुत्र जय भगवान गुप्ता निवासी मॉडल टाउन नार्थ वेस्ट, दिल्ली को अचानक सीने में दर्द उठा, जिसके कारण वह बेहोश हो गया है, जो होश में नहीं आ रहा है। कर चालक की बात सुनने के बाद कांस्टेबल संजय कुमार व होमगार्ड सुरेश कुमार ने समझदारी व सूझबूझ का परिचय देते हुए उक्त व्यक्ति को छूकर देखा तो उसका शरीर ठंडा पड़ा था। मित्र पुलिस और होमगार्ड ने बिना देरी किए तत्काल संकट में फंसे जीवन को बचाने के प्रयास शुरू किए। होश में आने पर उसे अस्पताल पहुंचाया। मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से अचेत हुए दिल्ली के पर्यटक को कांस्टेबल और होमगार्ड ने पीसीआर देकर जान बचाई। अस्पताल में उपचार के पर्यटक राजेश गुप्ता की हालत में सुधार बताया गया है। संकट में पड़े जीवन को बचाने पर परिजनों ने मित्र पुलिस की सराहना की है।