पर्वतारोहण दल दून से उत्तरकाशी रवाना! पर्यटन मंत्री ने किया फ्लैग ऑफ

 

नालंग-जादुुंग क्षेत्र को सरकार पर्यटन के लिए खोलने जा रही: सतपाल महाराज

देहरादून, 18 सितंबर। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद गढ़ीकैन्ट परिसर में भारतीय पर्वतारोहण संघ, नई दिल्ली एवं उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के संयुक्त रूप से आयोजित बन्दरपूंछ, भागीरथी द्वितीय पर्वतों पर पर्वतारोहण अभियान का फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। पर्वतारोहण के दोनों दलों में 12-12 सदस्य हैं, जो देहरादून से उत्तरकाशी तक जांएगे।
फ्लैग आफ के दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य में साहसिक खेलों को बढ़ावा देना है। साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने से स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे।कहा कि गांसे (गौरी) एवं औली को विशेष रूप से विकसित किया जा रहा है, ताकि यह पर्यटन स्थल पूरे एशिया को अपनी ओर आकर्षित करे। पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य में साहसिक पर्यटन के लिए पर्याप्त स्थान है। इनको विकसित करते हुए साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। नालंग-जादुुंग क्षेत्र को सरकार द्वारा पर्यटन हेतु खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्लाईमेंटाइजेशन को ध्यान में रखकर यात्रा करवाई जाए इसके लिए यात्रा को रेगूलेट करना जरूरी है।
इस अवसर पर आईएमएफ अध्यक्ष हर्षवंती बिष्ट, सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, प्रधानाध्यापक आईएमएफ अंशुमान भदौरिया, कार्यकारी अधिकारी कर्नल अविनाश पुंडीर आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद