एम्स के निदेशक ने कहा आउटरीच सेंटर पर मरीजों को जल्द मिलेगी टेलीमेडिसिन सेवा
ऋषिकेश। एम्स, ऋषिकेश के सोशल आउटरीच सेल के तत्वावधान में स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कम्युनिटी आउटरीच सेंटर चंद्रेश्वरनगर ऋषिकेश में विभिन्न स्वास्थ्य एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सोशल आउटरीच सेल, एम्स आउटरीच कम्युनिटी सेंटर में एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भवः “सेवा पखवाड़ा “कार्यक्रम का उद्देश्य कम्युनिटी को एनसीडी ( ग़ैर संचारी रोगों) के लिए स्वास्थ्य एवं जागरूकता सेवा मुहैय्या कराना है। साथ ही उन लोगों तक पहुंचना है जो सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। उन्होंने बताया कि एम्स के कम्युनिटी आउटरीच सेंटर को जल्द ही टेलीमीडिसिन सेवा से जोड़ा जाएगा, जिससे मरीजों को एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्वास्थ्य परामर्श व प्रभावी उपचार उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान भारत योजना से वंचित 100 से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई।
मौके पर नोडल अधिकारी, सोशल आउटरीच सेल डॉ. संतोष कुमार, मां कात्यायनी माता मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक गुरविंदर सलूजा, सेंटर की चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धि कोठियाल, डीएमएस डॉ. पूजा भदौरिया, चीफ नर्सिंग ऑफिसर रीटा शर्मा, डीएनएस वंदना, नर्सिंग ऑफिसर्स, एएनएम,आशा कार्यकर्ता, लैब टेक्निशियन, वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के पदाधिकारियों के अलावा एम्स सोशल आउटरीच सेल के प्रतिनिधि संदीप सिंह, हिमांशु गवाड़ी, त्रिलोक सिंह, स्वाति आदि मौजूद थे।