इस कॉलेज की लड़कियों ने किया कमाल! सोना जीतकर बनाई राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में जगह

ऋषिकेश 21 सितंबर। हाल ही में हुई राज्य स्तरीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल, वीरभद्र, ऋषिकेश की दो छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण और रजत पदक जीता है। स्वर्ण पदक जीतने वाली छात्रा दीपिका का चयन राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल, वीरभद्र में कक्षा 10 में पढ़ने वाली कुश्ती खिलाड़ी अगले महीने मध्यप्रदेश के विदिशा में होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।‌ छात्रा की इस उपलब्धि से कॉलेज के स्टूडेंट, टीचर गदगद हैं। जनपद देहरादून की ओर से छात्रा दीपिका ने स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की प्रदेश स्तरीय टीम में चयनित‌ होने का गौरव हासिल किया है। राजकीय इंटर कॉलेज आइडल की कक्षा 11 में अध्यनरत छात्रा संध्या ने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।‌ इसके साथ ही विद्यालय में अध्यनरत 12 बालक, बालिकाओं का चयन उधमसिंह नगर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है ।
उल्लेखनीय कि गत वर्ष राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल की छात्रा अलका ने राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया था।विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन पर प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
विद्यालय में व्यायाम शिक्षक पंकज सती द्वारा हॉकी एवं कुश्ती में बच्चों को प्रोत्साहित करने तथा महत्वपूर्ण मार्गदर्शन देने के लिए ओम प्रकाश गुप्ता तथा पहलवान सुरेश शर्मा का विशेष आभार व्यक्त किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद