ऋषिकेश/पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा भोगपुर के नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में अवैध रूप से जुआ खिलाने वाले कैसीनो के पकड़ने की खबर है। करवाई के दौरान पुलिस ने 27 लोगों को हिरासत में ले लिया। साथ ही जुआ खिलने वाली टीम के चार क्रू मेंबर भी पकड़े गए हैं। पांच महिला डांसर भी मौके से पर मिली हैं। ताश की गड्डियां, कैसिनो चिप्स, कैश और मोबाइल भी बरामद हुआ है। बहरहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है।
लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कंट्रोल रूम को सूचित किया कि गंगा भोगपुर स्थित नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में अवैध रूप से जुआ अड्डे के लिए कैसिनो चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर एसपी जया बलूनी के नेतृत्व में टीम ने आधी रात को नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट पर रेड डाली। पुलिस टीम ने रिजॉर्ट के पिछले हिस्से में बने वैलनेस सेंटर के बेसमेंट में देखा कि वहां अवैध रूप से जुआ के लिए कैसीनो चल रहा है। कैसीनो में धरपकड़ की कार्रवाई में मौके से 27 लोग पकड़े गए। जुआ खेलने वाले चार सदस्यों को भी पुलिस ने पकड़ लिया। पांच महिलाओं को कैसिनो में डांसर के रूप में दिखाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि आरोपियों के पास से भारी मात्रा में कैसीनो चिप्स, ताश की गड्डियां, कैश, मोबाइल बरामद हुआ है। अभी कार्रवाई जारी है।
वहीं, इस मामले में नीरज रिजॉर्ट के स्वामी के अनुसार यह संपत्ति बेशक मेरी है, लेकिन मैंने पहले कुछ लोगों को लीज पर दिया था, रिजॉर्ट में इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियां चल रही थी, इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं थी।
गंगापुर क्षेत्र में जिस स्थान पर नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट है। यहीं पर एक अन्य रिसोर्ट पर अंकिता भंडारी हत्याकांड हुआ था। जो अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का रिजॉर्ट था, यहां पर अवैध रूप से जुआ खेलने की चर्चाएं भी सामने आई थीं। अब यह दूसरा रिजॉर्ट जुआ खिलाते हुए पकड़े गए। इस क्षेत्र से संचालित किए जा रहे अन्य रिजॉर्ट भी संदेह के घेरे में आ गए हैं
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2299008502441036"
crossorigin="anonymous"></script>