ऋषिकेश। ब्लू राइडर साइकिल क्लब के सदस्य गुरदेव कुकरेती त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश से गंगासागर तक की करीब 1800 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय करेंगे। पर्यावरण बचाओ संदेश साइकिल यात्रा शुक्रवार सुबह ऋषिकेश की त्रिवेणी घाट में गंगा पूजन के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। ब्लू राइडर सदस्य और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट, प्रबधक शैलेंद्र बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर साइकिलिस्ट गुरदेव कुकरेती को गंगासागर के लिए रवाना किया, इस मौके पर ब्लू राइडर के सदस्यों ने उन्हें सम्मान प्रदान करते हुए 5 किलोमीटर तक उनके साथ साइकिल चलाकर यात्रा के लिए उन्हें रवाना किया। ब्लू राइडर अध्यक्ष ज्योति प्रकाश शर्मा व अब्दुल रहमान ने बताया कि क्लब के सदस्य गुरुदेव कुकरेती पर्यावरण संरक्षण की भावना को लेकर लंबी दूरी की साइकिल यात्रा पर निकले हैं। मां गंगा से उनकी सफल यात्रा की कामना करते हैं और इसी तरह जब हर व्यक्ति साइकिल अपनाएगा तो अवश्य स्वस्थ रहेगा, इसलिए सभी को साइकिल चलानी चाहिए, और जब तक साइकिल चलाने का प्रचलन नहीं बढ़ेगा तब तक पर्यावरण भी स्वच्छ –सुरक्षित नही रहेगा, हमारी सरकारों को हर शहर में सुरक्षित साइकिल चलाने के लिए अलग साइकिल पथ का निर्माण करना चाहिए। मौके पर ब्लू राइडर के सदस्य पंकज ब्रेजा, अब्दुल रहमान, बलबीर जैसल, सुनील प्रभाकर, यशपाल चौहान, अजय प्रजापति, प्रकाश डोभाल, चंद्र नेगी, साहिल जुगराण, अशोक नेगी, नटवर श्याम, संजीव गुप्ता, विकास अत्रि, योगेश पाल, अतुल सरीन, एडवोकेट अनिल कुकरेती, बब्बू डिमरी, मनोज डोबरियाल, संजय सिंह, आशु व्यास, मुकेश , नरेन्द्र आदि उपस्थित थे।