ऋषिकेश 23 सितंबर। कहीं गुम हुए जिन मोबाइल फोन के मिलने की उम्मीद छोड़ बैठे लोग उन्हीं मोबाइल फोन को सामने देखकर खिल उठे। टिहरी पुलिस ने खोए 86 मोबाइल फोन ढूंढकर उनके स्वामियों को वापस किए हैं। शनिवार 23 सितंबर को ढालवाला स्थित सीआईयू कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर ने खोए हुए 86 मोबाइल फोन मोबाइल स्वामियों को वापस किए। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 86 मोबाइल स्वामियों के मोबाइल खो गए थे। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर सीआईयू टीम ढालवाला ने कड़ी मशक्कत के बाद गुम हुए मोबाइल फोन ढूंढे और आज मोबाइल स्वामियों को वापस किए। इन मोबाइलों की कीमत 14 लाख 20 हजार 78 रुपए के लगभग है। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि टिहरी क्षेत्र के तपोवन व अन्य जगहों पर जो भी रिजॉर्ट बने हुए हैं, पुलिस उनकी समय-समय पर जांच करती है और यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।
मौके पर पुलिस उपाध्यक्ष नरेंद्रनगर की सीआईयू/साइबर अस्मिता ममगाईं, प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश साह, प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल देवेंद्र रावत, प्रभारी सीआईयू ओमकांत भूषण, उप निरीक्षक सुखपाल मान, हेड कांस्टेबल विकास सैनी, संदीप कुमार, कांस्टेबल आशीष नेगी, नजाकत अली, रविंद्र नेगी व जयवीर सैनी (साइबर) आदि मौजूद थे।