मुनिकीरेती/ऋषिकेश। रविवार की छुट्टी के दिन सुबह सवेरे घरों की चौखट के बाहर खाकी वर्दी वालों को देख अधिकांश लोग घबरा गए। उन्हें तब राहत महसूस हुई जब पुलिस ने किरायेदारों के सत्यापन को लेकर पूछताछ की। इस दौरान 65 मकान मालिकों को किराएदारों का सत्यापन नहीं करना भारी पड़ा पुलिस ने प्रत्येक मकान मालिक पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना किया। यानी कि कुल 6, 50, 000 का चालान।
जनपद टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर के निर्देश पर रविवार सुबह सवेरे मुन्नी की रहती थाना क्षेत्र अंतर्गत कई इलाकों में किराएदारों, घरों, ढाबों और होटल में काम करने वाले नौकरों आदि के सत्यापन को अभियान चलाया गया।
बाहरी लोगों के सत्यापन को लेकर गठित पुलिस 4 टीमों ने कैलाश गेट क्षेत्र, चौदह बीघा, बंधा पुल, भजनगढ़ रोड, राजीव ग्राम, चीनी गोदाम रोड आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचकर लोगों के घरों में दस्तक देकर किरायेदारों की कुंडली खंगाली।
टीम A का नेतृत्व वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडेय,
टीम B का चौकी प्रभारी तपोवन उप निरीक्षक प्रदीप रावत, टीम C का चौकी प्रभारी ढालवाला उप निरीक्षक आशीष शर्मा और टीम D का नेतृत्व चौकी प्रभारी कैलाश गेट राजेन्द्र रावत ने किया। सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस टीम ने बाहरी व्यक्तियों व किरायदारों का सत्यापन ना कराने वाले 65 मकान मालिकों का 10,000-10,000/- रुपए कुल 6,50,000/-रुपए के चालान किये गए, जो न्यायालय प्रेषित किये जाएंगे। सुबह सवेरे पुलिस के सत्यापन अभियान से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि पूर्व में भी कई बार सभी भवन भवन, होटल स्वामियों को किरायदारों का सत्यापन कराने के लिए अवगत कराया जा चुका है। परन्तु उसके उपरांत भी मकान मालिकों द्वारा सत्यापन न कराने पर उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। पुलिस ने सत्यापन अभियान के प्रति लोगों को जागरुक करते बताया कि किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने, होटल में काम पर रखने से पहले उसका सत्यापन कराये जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके। आने वाले दिनों में भी ढालवाला, तपोवन, कैलाश गेट में भी पुलिस द्वारा सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेंगी।