सभी की गिरफ्तारी के लिए लक्ष्मणझूला पुलिस ने कार्रवाई तेज की
ऋषिकेश/ पौड़ी गढ़वाल। पौड़ी जनपद के यमकेश्वर विकासखंड के अंतर्गत रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र गंगा भोगपुर स्थित नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट अवैध जुआघर और बार संचालन का पिछले दिनों भंडाफोड़ किया था। मामले में वांछित नीरज रिजॉर्ट के स्वामी और तीर्थनगरी के बहुचर्चित मिर्गी रोग के डॉक्टर आरके गुप्ता सहित उसके चार सहयोगियों से पूछताछ के लिए धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में मौके से 32 लोगों गिरफ्तार किया था।
मंगलवार को लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने ऋषिकेश के हरिद्वार रोड स्थित मिर्गी के डॉक्टर आरके गुप्ता के क्लीनिक और आवास पर छापेमारी की। लेकिन, यहां पर डॉक्टर गुप्ता नहीं मिला। हालांकि काफी देर तक पुलिस क्लीनिक में ही डटी रही।
उल्लेखनीय है कि बीते 21 सितंबर गुरुवार को यमकेश्वर विकास खंड के गंगापुर मल्ला स्थित नीरज फॉरेस्ट रिसोर्ट में कोटद्वार की एडिशनल एसपी जया बलूनी के नेतृत्व में लक्ष्मण झूलापुलिस ने फिल्मी स्टाइल से छापेमारी कर रिसोर्ट में जुआ खेल रहे 28 लोगों को सहित चार महिला क्रू पीयर को गिरफ्तार किया था।
इस मामले में रिजॉर्ट के स्वामी डॉ आरके गुप्ता, रिजाट प्रबंधक साहिल ग्रोवर, फ्रंट मैनेजर तनुज गुप्ता और गिरोह के सरगना दिल्ली निवासी विशाल सिंह पर संबंधित धारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी बनाया। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद से यह सभी वंचित फरार चल रहे हैं, जिनसे पूछताछ के लिए धरपकड़ की कार्रवाई शुरू की है। पुलिस सूत्रों की माने तो इस मामले में उसके दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।
मामले में गिरफ्तार 32 आरोपितों में उत्तराखंड पुलिस का कांस्टेबल विनीत कुमार भी शामिल था, जो कोतवाली ऋषिकेश में तैनात था। आरोपित कांस्टेबल विनीत कुमार को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।
<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2299008502441036"
crossorigin="anonymous"></script>