ऋषिकेश 1 अक्टूबर। रविवार वीकेंड पर दिल्ली से ऋषिकेश सैर सपाटे के लिए आया एक पर्यटक नहाते समय पानी के तेज बहाव में आकर गंगा में डूब गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ के गोताखोर पानी में लापता पर्यटक की तलाश में जुट गए हैं। घटना से गंगा में डूबे युवक के साथियों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह दिल्ली से एक युवक और तीन महिलाएं घूमने के लिए लक्ष्मणझूला क्षेत्र आए थे। सभी घूमते हुए रामझूला पुल के पास पहुंचे। उमस भरी गर्मी का अहसास होने पर सभी नहाने के लिए समीप ही घाट पर गंगा में उतर पड़े। बताया जा रहा है कि इसी बीच दल में शामिल युवक पानी के तेज बहाव में आकर डूबने लगा। जब तक साथ में आई महिलाएं उसे बचाने प्रयास करती वह गहरे पानी में ओझल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके पर पहुंची और गहरे पानी में लापता दिल्ली के पर्यटक की तलाश शुरू कर दी।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने गंगा में डूबे पर्यटक की पहचान ललित शर्मा (30) पुत्र मोहनलाल निवासी ओखला, दिल्ली के रूप में कराई है। बताया कि गंगा में डूबा युवक अपनी तीन महिला साथियों के साथ घूमने लक्ष्मणझूला आया था। घटनाएं सूचना परिजनों को दे दी है।