दुखद: बस और कार के टक्कर में युवती समेत दो की मौत! सात घायलों को एम्स पहुंचाया

ऋषिकेश 1 अक्टूबर। बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे पर निजी परिवहन कंपनी की बस और एक बोलेरो कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार एक युवती समेत दो की मौत हो गई। जबकि, सात घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को पुलिस की मदद से ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।
मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह बद्रीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मपुरी के पास तपोवन से 3 किलोमीटर आगे हिमगिरी एक्सप्रेस बस संख्या UK15PA0236 और बोलेरो कार संख्या UK13TA0583 की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो कार के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग घायल हो गए।
हादसे की खबर हाईवे से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू कर बोलेरो कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108 की मदद से घायलों को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल लाते समय दो घायलों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जिनकी पहचान पिंकी दास (30) पुत्री सोतु दास निवासी1/2C दुर्गापुर प्लेन, जिला सिप्ला कोलकाता और सोमनाथ पाल निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में कराई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि हिमगिरी एक्सप्रेस बस हरिद्वार से सोनप्रयाग की ओर जा रही थी, जबकि बोलेरो कार बद्रीनाथ से ऋषिकेश की ओर आ रही थी। बोलेरो में चालक समेत नौ लोग सवार थे। बताया कि घायलों की हालत में खतरे से बाहर है।

यह हुए हादसे में घायल
1-सिया दास पुत्री सोतु दास निवासी उपरोक्त उम्र 15 वर्ष
2-सोतु दास पुत्र तपन दास निवासी उपरोक्त उम्र 42 वर्ष
3-सोमदास पत्नी शांतिदास निवासी उपरोक्त उम्र 40 वर्ष
4-शोभित शाह निवासी पश्चिम बंगाल
5-शोभित दत्ता निवासी पश्चिम बंगाल
6-अभिषेक पांडे निवासी मध्य प्रदेश बाल निवासी सेक्टर 63 गुड़गांव
7-लक्ष्मण पुत्र बेनी निवासी रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड (ड्राइवर)
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद