ऋषिकेश 1 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के पूर्व दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को एक घंटा विशेष स्वच्छता अभियान के आह्वान का असर तीर्थनगरी ऋषिकेश में व्यापक रूप से दिखाई दिया। क्षेत्रीय विधायक, मेयर के साथ झाड़ू लेकर सड़कों पर उतरे लोगों ने इधर-उधर पहले गंदगी को एकत्रित किया। हालांकि यह अभियान फोटो सेशन तक ही सीमित रहा।
रविवार को क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पुराना रेलवे स्टेशन के समीप एक घंटा श्रमदान किया। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न फेंकने की अपील की। साथ ही लोगों से अपने आसपास के परिवेश में स्वच्छता बनाये रखने का आवाहन किया। मौके पर मंडलाध्यक्ष सुमित पंवार, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, नितिन सक्सेना, हरीश तिवाड़ी, दिनेश सती, संजय शास्त्री, माधवी गुप्ता, अंकित बिजल्वाण, जगावर सिंह, अभिनव पाल, पार्षद शिव कुमार गौतम, राजेश दिवाकर, सचिन अग्रवाल, भावना किशोर गौड़, राधे जाटव, रंजन अंथवाल, विवेक शर्मा, राघव, अनिमेष बिष्ट, आशीष अग्रवाल, प्रवीण रावत सहित पर्यावरण मित्र आदि उपस्थित रहे।
वहीं, ऋषिकेश नगर निगम में अनीता ममगाईं ने विभिन्न संस्थाओं के साथ नगर निगम क्षेत्र में व्यापक तरीके से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता की कमान संभालने के साथ पौधारोपण किया और विभिन्न स्थानों पर लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। मौके पर मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, राजकुमारी जुगरान, विजयलक्ष्मी भट्ट, विजय बडोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र सिंह , मंडल महामंत्री गौरव कैन्थोला, अनिल, सुभाष वाल्मीकि, नेहा नेगी, अनामिका, जॉनी लांबा, कपिल, शशि सेमल्टी, कांता मौजूद रहे।
उधर, स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा सांगठनिक जिला ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा के नेतृत्व में त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया।
मौके पर ऋषिकेश सह प्रभारी नलिन भट्ट, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया, जिला मंत्री पुष्पा ध्यानी, जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली, जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, नितिन सक्सेना, शिव कुमार गौतम विशाल शाही आदि उपस्थित रहे।
अमित ग्राम शहीद स्मारक के आसपास क्षेत्रीय पार्षद विपिन पंत के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, सुनील खंडूड़ी, अनु बडोनी, कपिल शर्मा, इंदर चौहान, पवन, संदीप और सफाई हवलदार अमित कुमार आदि शामिल रहे।
वहीं दूसरी और राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश और हरिद्वार रोड स्थित स्क इंटर कॉलेज में भी स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। मौके पर नगर निगम ऋषिकेश के ब्रांड एम्बेसडर विनोद जुगराण, प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह, कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत, एनसीसी अधिकारी सुशील रावत, इंदू नेगी, मोनिका रौतेला, नीरजा करनावल, सरोज लोचन, चंद्र दत्त डंगवाल , ऋषिराम उनियाल, नगर कार्यक्रम समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
हाथ में झाड़ू उठाई और चल दिए शहर चमकाने! एक घंटा स्वच्छता अभियान से जुड़े खास और आम
