धूमधाम से मनाई इन महापुरुषों की जयंती! सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प

यह भी पढ़िए  विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी ने अफ्रीका में मनाई गांधी जयंती

पूर्णानंद स्कूल के स्वयंसेवियो ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश

ऋषिकेश 2 अक्टूबर। तीर्थनगरी ऋषिकेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से बनाई गई। स्कूली बच्चों ने सुबह सवेरे प्रभात फेरी निकालकर वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाए। वहीं क्षेत्रीय विधायक और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दोनों महापुरुषों का भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान लोगों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी दोहराया।
सोमवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।‌ इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रपिता गांधी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए सबको प्रेरित किया। भारत को आजादी दिलाने के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करूणा का भाव पैदा करना होगा। यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी। उन्होंने ‌पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और पद्म विभूषण अटल बिहारी वाजपेयी ने इसमें जय विज्ञान को जोड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसमें जय अनुसंधान जोड़कर नये भारत का नारा ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान दिया है।
मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष शंभू पासवान, भाजपा नेता राजपाल ठाकुर, व्यापारी नेता अखिलेश मित्तल, संजय भारद्वाज, सुमित तिवाड़ी आदि मौजूद रहे।

विस अध्यक्ष खंडूड़ी ने अफ्रीका में मनाई गांधी जयंती

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती अफ्रीकी देश अकरा, घाना में मनाई। यहां एक सरकारी सम्मेलन में शिरकत करने पहुंची उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सोमवार सुबह अकरा, घाना में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण किया।

पूर्णानंद स्कूल के स्वयंसेवियो ने रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश

ऋषिकेश। गांधी जयंती पर श्री पूर्णानंद इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। रैली राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी जयवीर सिंह नेगी की नेतृत्व में निकाली गई।‌ इस दौरान स्वयंसेवियों के बीच भाषण प्रतियोगिता हुई, जिसमें अंकित बिष्ट प्रथम, कोमल द्वितीय स्थान और काजल तृतीय पर रही। टिहरी जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान और प्रधानाचार्य अजीत पाल सिंह रौथाण ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मौके पर उप प्रधानाचार्य संदीप मोहन, डॉ विवेकानंद शर्मा, नवीन बडोनी, चंद्रमोहन रौथाण, पुष्पा शर्मा, वीरेंद्र डोटियाल, उत्तम नेगी, राजू लाल, अंबिका नाथ, धीरेंद्र असवाल, पूजा नौटियाल, प्रतिभा शर्मा, कुलदीप बिष्ट, डीपीएस रावत, दीपा पाठक, सुशील कुकरेती, कुलबीर, महावीर, विशाल आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद