व्हाइट कोट देकर चिकित्सीय क्षेत्र में शामिल किए 125 स्टूडेंट! एम्स में MBBS का नया सत्र शुरू

ऋषिकेश 4 अक्टूबर। एम्स ऋषिकेश में द्वितीय व्हाइट कोट समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एमबीबीएस 2023 बैच के 125 छात्र-छात्राओं को व्हाइट कोट देकर चिकित्सकीय क्षेत्र में शामिल किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि पीजीआईएमआर चंडीगढ़ के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने कहा कि देश के एम्स संस्थान मेडिकल सिस्टम का कोहिनूर है। चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक एमबीबीएस के छात्र को रोगियों की सेवा कर इस कोहिनूर का ऋण चुकाने का संकल्प लेने की आवश्यकता है।
एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस नए सत्र 2023 बैच का बुधवार से शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर संस्थान के ऑडिटोरियम में द्वितीय व्हाइट कोट समारोह का आयोजन किया गया। सेरेमनी के मुख्य अतिथि पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टर का पेशा दुनिया में स्वाभिमान से जीने का सर्वोच्च पेशा है। कहा कि डॉक्टर्स भाग्यशाली होते हैं, जो उन्हें मानव सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है। प्रो. लाल ने रोगियों की सेवा करने को जीवन का सबसे बड़ा धर्म बताया और कहा कि जीवन में पेशेन्ट दर्द को अपना दर्द मानकर चलने से चिकित्सा सेवा के क्षेत्र को चरित्रार्थ करने की आवश्यकता है। मेडिकल के छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि डॉक्टर बन जाने पर उन्हें चाहिए कि वह समाज में दीन-दुखी रोगियों की सेवा कर इस कोहिनूर का ऋण लौटाएं।
संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने नए सत्र की शुरुआत होने पर एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं को बधाई दी और कहा कि देश-दुनिया के लिए चिकित्सा, अनुसंधान और विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करते रहना ही व्हाईट कोट की पहचान है। मौके पर डीन एकेडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल, जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च पुड्डुचेरी के अध्यक्ष प्रो. वीएम कटोच, फिजियोलॉजी विभाग की एसो. प्रोफेसर डॉ. जयन्ती पंत, डीन एग्जामिनेशन प्रो. प्रशांत पाटिल, डीन रिसर्च प्रो. शैलेन्द्र हाण्डू, डॉ. फरहानुल हुदा, डॉ. वन्दना धींगरा, डॉ. अमित सहरावत, डॉ. रविकान्त, डॉ. गीता नेगी, डॉ. रजनीश अरोड़ा, डॉ. मोनिका पठानिया, डॉ. बलरामजी ओमर, डॉ. लतिका चावला, डा. बेला गोयल, डा. मृदुल, डा. अश्विनी सहित कई अन्य फेकल्टी मेम्बर, उप निदेशक प्रशासन कर्नल राकेश कुमार, प्रशासनिक अधिकारी गौरव बडोला, विधि अधिकारी प्रदीप चन्द्र पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्टाफ और पीजी के स्टूडेन्ट्स आदि मौजूद रहे।

उत्कृष्ट कार्य पर रिसर्च डे अवार्ड से नवाजा
एनुअल रिसर्च डे पर संस्थान के कई फेकल्टी सदस्यों को अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें रिसर्च डे अवार्ड से नवाजा गया। इनमें डॉ. मयंक प्रियदर्शी, डॉ. कविता खोईवाल, डॉ. इंद्र कुमार सहरावत, डॉ.प्रतीक कुमार पांडा, डॉ. बलरामजी ओमर, डॉ. पंकज कंडवाल, डॉ. वर्तिका सक्सेना, डॉ. देवरति चटोपाध्याय, डॉ.अजय अग्रवाल, डॉ. रविकांत, डॉ.सुनीता मित्तल, डॉ. रजनीश कुमार अरोड़ा, डॉ.लतिका चावला, डॉ. जयंती पंत व डॉ. अंकित अग्रवाल।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद