चयनित अभ्यर्थियों की वन विभाग से न्यायालय में मजबूती से पैरवी की मांग
देहरादून। वर्ष 2018 की अधीनस्थ वन ( संशोधन) सेवा नियमावली के अनुसार प्रदेश में वन दरोगा के दो-तिहाई पद पदोन्नति के माध्यम से व एक-तिहाई पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने का निर्णय लिया गया। वर्तमान में प्रदेश में वन दरोगा के कुल सृजित 1729 पदों में से 1153 पद पदोन्नति कोटे के हैं और शेष 576 पद सीधी भर्ती कोटे के हैं।
मामले में सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना के अनुसार 1300 से अधिक पद पदोन्नति के माध्यम से भरे जा चुके हैं, जिनमें से 1205 पद संशोधित नियमावली लागू होने के पश्चात पदोन्नती से भरे गए जो पदोन्नति कोटे के निर्धारित पदों से ज्यादा हैं। वहीं, दूसरी ओर सीधी भर्ती के 576 पदों के सापेक्ष केवल 31 पद ही भरे हैं जो कि मृतक आश्रित कोटे से हैं।
चयनित अभ्यर्थियों ने बताया कि पदोन्नति कोटा पूरा भरा होने के बाद भी वन आरक्षी संघ इस मामले को कोर्ट में लटकाए रखने का काम कर रहा है। अभ्यर्थियों ने वन विभाग से मांग की कि उक्त वाद की न्यायालय में मजबूती से पैरवी की जाए और अतिशीघ्र चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए।