अच्छी खबर: दून जिले के इस पुराने रेलवे स्टेशन के दिन बहुरेंगे! जल्द अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

 

यह भी पढ़िए…इस स्टेशन पर होती है भारतीय रेलवे के शीर्ष सौ ट्रेनों की टिकट बुकिंग

देहरादून। जनपद देहरादून के हर्रावाला रेलवे स्टेशन का जल्द कायाकल्प होगा। भारत सरकार की ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत इसे एक विकसित रेलवे स्टेशन के रूप में सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। वर्तमान में हर्रावाला रेलवे स्टेशन से 37 ट्रेनें गुजरती हैं, जिसमें कुछ प्रमुख ट्रेनें काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस, काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस आदि हैं।
भारत सरकार की ओर से देश के कई रेलवे स्टेशनों को आधुनिक नया रूप देने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चिन्हित किया गया है। इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत मुरादाबाद मंडल के हर्रावाला रेलवे स्टेशन को भी चिन्हित किया गया है, जो उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले के डोईवाला ब्लॉक में एक गांव है। यह जिला मुख्यालय देहरादून से दक्षिण की ओर 12 किमी दूर स्थित है, यह रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण स्टेशनों में शुमार है।
आने वाले कुछ समय में मंडल का हर्रावाला रेलवे स्टेशन सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। मंडल के गति शक्ति यूनिट द्वारा इस महत्वपूर्ण योजना को साकार किया जाएगा। इसकी पुष्टि करते हुए उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि यह योजना दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना करती है।

इस स्टेशन पर है भारतीय रेलवे के शीर्ष सौ ट्रेन टिकट बुकिंग

देहरादून। हर्रावाला का स्टेशन कोड नाम ‘HRW’ है सबसे व्यस्त और आबादी वाले भारतीय राज्यों में से एक, उत्तराखंड के हिस्से के रूप में, हर्रावाला रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे के शीर्ष सौ ट्रेन टिकट बुकिंग और ट्रेन यात्रा स्टेशनों में से एक जाना जाता है।

यात्रियों को मिलेंगी यह सुविधाएं

हर्रावाला स्टेशन तक आसान पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/ एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क, इमारत में सुधार, स्टेशन को शहर के दोनों तरफ से एकीकृत करना, मल्टी-मॉडल एकीकरण, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल समाधान, गिट्टी रहित ट्रैक का प्रावधान। सभी सुविधाओं में सुधार के लिए जल्द मास्टर प्लान तैयार कर चरणों में उनका कार्यान्वयन किया जाएगा।

यह कार्य होने हैं:-
1. ट्रैफिक सर्कुलेशन में सुधार और सर्कुलेटिंग एरिया (5400 वर्गमीटर) का सौंदर्यीकरण।
2. प्रवेशद्वार का प्रावधान (285 वर्गमीटर)
3. दिव्यांग शौचालय सुविधाओं का प्रावधान (4.9 वर्गमीटर)
4. अग्रभाग एवं उन्नयन कार्यों में सुधार।
5. एसी वेटिंग हॉल (55 वर्ग मीटर) का प्रावधान
6. नये शौचालय ब्लॉक (पुरुष एवं महिला) (56 वर्गमीटर) का प्रावधान
7. पार्किंग क्षेत्र का प्रावधान (604 वर्गमीटर)
8. रेंप सहित 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान
9. प्लेटफार्म रिसफेंसिंग (8734 वर्गमीटर)
10. प्लेटफार्म शेल्टर का प्रावधान (6800 वर्गमीटर )
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद