ऋषिकेश, 10 अक्टूबर। पंजाब नंबर के वाहन में तस्करी कर उत्तराखंड लाई जा रही अवैध शराब की खेप के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में नशा तस्करी रोकने के लिए देर शाम तिमली रोड शिवपुरी मैं वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान पंजाब नंबर PB12-Y0445 यूटिलिटी वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें 10 पेटी अंग्रेजी शराब और 6 पेटी बीयर बरामद की गई। धरपकड़ की कार्रवाई में पुलिस ने मौके से तस्कर को धर दबोचा, जबकि एक अन्य पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। शराब की अवैध खेप के साथ पुलिस की हत्थे चढ़े तस्कर अरविंद सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम मझ्याडी, थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल ने मौके से फरार साथी की पहचान अरुण थापा के रूप में कराई है। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि मामले में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडेय, उप निरीक्षक मनोज ममगाईं, हेड कांस्टेबल अजय राज, रविन्द्र राणा शामिल रहे।