ऋषिकेश 10 अक्टूबर। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक में पेंशनरों के हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। गोल्डन कार्ड में अस्पतालों में ओपीडी निशुल्क नहीं करने से नाराज पेंशनरों ने 16 अक्टूबर से आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को सेवानिवृत्ति राजकीय पेंशनर्स संगठन के अध्यक्ष शूरबीर सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं सचिव वीरेन्द्र पोखरियाल के संचालन में चली बैठक में आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सभी सदस्य 16अक्टूबर को उप जिलाधिकारी कार्यालय नरेन्द्र नगर और 21 अक्टूबर को जिलाधिकारी टिहरी गढवाल के कार्यालय नई टिहरी में सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे। कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने कहा कि जब तक गोल्डन कार्ड में ओपीडी निशुल्क निशुल्क नहीं कर दी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बैठक मे नये सदस्यों गीता पुंडीर, नीलम सिंह एवं नूतन अग्रवाल का संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर स्वागत किया गया।
बैठक में शीला रतूड़ी, प्रेमवती पाण्डेय, विमला बहुगुणा, शशि बंगवाल, चन्द्रा उनियाल, ममता रावत, मधु कोठारी, हदयराम सेमवाल, लक्ष्मी प्रसाद रतूड़ी, विशालमणि पैन्यूली, राममोहन नौटियाल, विश्वनाथ भट्ट, भगवती उनियाल, देवेन्द्र बडोनी, गोपालदत्त खंडूड़ी, जयपाल नेगी, शंकरदत्त पैन्यूली, भोला सिंह बिष्ट, सीएस मनवाल, देवेन्द्र जोशी, केएन गोस्वामी, जोत सिंह सुरियाल, शिवदयाल उनियाल, सूरत रावत, सुन्दरलाल चमोली, चंदन बिष्ट,
गुरू प्रसाद डोभाल, अब्बल सिंह चौहान, बलवीर पंवार, शांति उनियाल, रामेश्वरदयाल शर्मा आदि मौजूद रहे।
गोल्डन कार्ड की खामियों से पेंशनर नाराज! अब इस तारीख से करेंगे आंदोलन
